menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा

तन्हाँ मैं हो गई यारा

हो ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा

तन्हाँ मैं हो गई यारा

हूँ परेशान सी मैं

अब ये कहने के लिए

तू ज़रूरी सा है मुझको

ज़िंदा रहने के लिए

हो तू ज़रूरी (तू ज़रूरी)

सा है मुझको (सा है मुझको)

ज़िंदा रहने के लिए (ज़िंदा रहने के लिए)

ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा

तन्हाँ मैं हो गया यारा

धड़के आँखों में दिल मेरा

जब करीब आऊँ तेरे

देखूँ मैं जब भी आईना

हाँ तू ही रूबरू रहे मेरे

इश्क की मौज में आ

आजा बहने के लिए

तू ज़रूरी सा है मुझको

ज़िंदा रहने के लिए

वो तू ज़रूरी (तू ज़रूरी)

सा है मुझको (सा है मुझको)

ज़िंदा रहने के लिए (ज़िंदा रहने के लिए)

ऐसा लगा मुझे पहली दफ़ा

तन्हाँ मैं हो गई यारा

Más De Shaarib Toshi/Sharib Sabri/Sunidhi Chauhan

Ver todologo

Te Podría Gustar