menu-iconlogo
huatong
huatong
Letras
Grabaciones
All night long बातें करनी हैं, टिमटिमाते तारे छूने हैं

प्यार के आईने में हम दोनों एक साथ ये रात सजाएँ

चल, हम दो साथ मिल के जाएँ, उस चाँद को बुलाएँ

रोशनी के इस नशे में डूब जाएँ, टिमटिमाएँ

चल, हम दो साथ मिल के जाएँ, उस चाँद को बुलाएँ

रोशनी के इस नशे में डूब जाएँ, टिमटिमाएँ

भीगे हाथ तेरे हाथों पे जो थामूँ, हाथ फिसल जाएँ

धीमे से पलकों को तेरी होंठ ये मेरे छू जाएँ

यूँ ही जागे-जागे, नींद से भागे-भागे रात ये सारी बिताएँ

चल, हम दो साथ मिल के जाएँ, उस चाँद को बुलाएँ

रोशनी के इस नशे में डूब जाएँ, टिमटिमाएँ

चल, हम दो साथ मिल के जाएँ, उस चाँद को बुलाएँ

रोशनी के इस नशे में डूब जाएँ, टिमटिमाएँ

Más De Shekhar Ravjiani/Kasyap/Priya Saraiya

Ver todologo

Te Podría Gustar