menu-iconlogo
logo

Tere Naam Ki Choodiyaan

logo
Letras
तूही मेरा प्यार हैं

तूही मेरा जुनून हैं

तूही मेरा दर्द हैं

तूही मेरा सुकून हैं

तेरे नाम की चूड़ियाँ

तेरे नाम की बलियाँ

तेरे नाम की चुनरियाँ

पहनलूँ पिया

दिल हैं कितना मजबूर

टूहू पास या चाहे दूर

मैं रात दिन तुझ में

जीती हूँ पिया

तेरी मेरी कहानी

है अधूरी अनजानी

तू कर्दे मुकमल पिया

तेरे नाम की चूड़ियाँ

तेरे नाम की बलियाँ

तेरे नाम की चुनरियाँ

पहनलूँ पिया

तेरी मेरी कहानी

है अधूरी अनजानी

तू कर्दे मुकामल पिया

इश्क़ हुआ जब से मुझे सतरंगी हैं दिन

चैन मगर मिलता नहीं एक पल तेरे बिन

बेफीकरी हैं आँखों में पर एक डर भी हैं

थोड़ी सी हल चल हैं दिल में तोड़ा सबर भी हैं

तेरे नाम की चूड़ियाँ

तेरे नाम की बलियाँ

तेरे नाम की चुनरियाँ

पहनलूँ पिया

दिल हैं कितना मजबूर

तू हो पास या चाहे दूर

मैं रात दिन तुझ में

जीती हूँ पिया

तेरी मेरी कहानी है अधूरी अंजनी

तू कर्दे मुकामल पिया

जब हैं हम तुम साथ तो क्यू रहे तन्हा

रब ने मौका हैं दिया जीलो हर लम्हा

भीगी भीगी रातों का फल सफा समझो

प्यार की मीठी सी एक तुम सज़ा समझो

तेरे नाम की चूड़ियाँ

तेरे नाम की बलियाँ

तेरे नाम की चुनरियाँ

पहनलूँ पिया

दिल हैं कितना मजबूर

तू हो पास या चाहे दूर

मैं रात दिन तुझ में

जीती हूँ पिया

तेरी मेरी कहानी है अधूरी अनजानी

तू कर्दे मुकामल पिया