menu-iconlogo
huatong
huatong
shivaayshivani-kahin-na-jaa-aaj-kahin-mat-jaa-by-shivaay-and-shivani-cover-image

Kahin na jaa Aaj kahin mat jaa by shivaay and shivani

Shivaay/Shivanihuatong
💜💫✩ͯ✧⃝•🅣🅤🅢🅗🌠💜꧁➶🆂🆃🅼➷꧂huatong
Letras
Grabaciones
हो ये जो बस में कदम नहीं तेरे

मै संभालूँगी तू आ संग मेरे

तेरे दिल की मंजिल है यहाँ

जाने वफा सच है किसको पता

फिर मिले ना मिले

ये पल ये शमा, बाहों में आजा

{मेरी राहों का दिया तेरी आँखे

मेरे गम की दवा तेरी बातें

तो फिर और जाना है कहाँ}..×2

कहीं न जा, आज कहीं मत जा

फिर मिले ना मिले

ये पल ये शमा, बाहों में आजा..

उलझन तेरी मैं सब जानूँ

तुझे तेरी तरह पहचानूँ

जो मैं हूँ तो गम क्यों जानेजाँ

हो जब दिल हुआ तेरा दीवाना

ठोकर में है सारा जमाना

मेरा क्या करेगा ये जहां

जाने वफा सच है किसको पता

फिर मिले ना मिले

ये पल ये शमा, बाहों में आजा

Más De Shivaay/Shivani

Ver todologo

Te Podría Gustar