menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ab Kaun Hai Mera

Surendrahuatong
misfit_0209huatong
Letras
Grabaciones
अब कौन है मेरा

कहो अब कौन है मेरा

अब कौन है मेरा

कहो अब कौन है मेरा

फ़रियाद है

फ़रियाद है तक़दीर ने

लूटा है बसेरा

मेरा लूटा है बसेरा

बर्बाद है दिल उजडा

है आशाओ का मेला

हूँ जग में अकेला

बर्बाद है दिल

बर्बाद है दिल उजडा

है आशाओ का मेला

हूँ जग में अकेला

उजड़ी हुई बस्ती में है

उजड़ी हुई बस्ती में है

हर ओर अन्धेरा

अब कौन है मेरा

क्या ख़त्म न होंगे

कभी ये ग़म के फ़साने

फुरक़त के ज़माने

क्या ख़त्म न होंगे

कभी ये ग़म के फ़साने

फुरक़त के ज़माने

कहते हैं हर एक रात का

कहते हैं हर एक रात

का होता है सवेरा

अब कौन है मेरा

तूने मुझे लूटा

तेरी दुनिया ने सताया

तूने मुझे लूटा

तेरी दुनिया ने सताया

तेरी दुनिया ने सताया

अब तू ही बता क्या यही

अब तू ही बता क्या यही

इन्साफ है तेरा

अब कौन है मेरा

अब कौन है मेरा कहो

अब कौन है मेरा

फ़रियाद है

फ़रियाद है तक़दीर ने

लूटा है बसेरा

मेरा लूटा है बसेरा

फ़रियाद है

Más De Surendra

Ver todologo