Track: Travel Buddies by Tibeauthetraveler
Lyrics: आभा सिंह
हम्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म्म
रात के पहलू में
सोए थे कुछ ख़्वाब
उसके तस्सवुर ने
आकर जगा दिया
और फिर.....
ना आँखें हुईं बंद
ना हसरतें कम
रात के पहलू में
सोए थे कुछ ख़्वाब
उसके तस्सवुर ने
आकर जगा दिया II
********
देखा हो जैसे आईना
अपने सा मिला वो
बेज़ार हुए सपने
कि बोल पड़ीं आँखें
देखे हम आपको
या वफ़ा करें हम नीदों से II