menu-iconlogo
huatong
huatong
tushar-joshi-tera-shukriya-from-dhaage-cover-image

Tera Shukriya (From "Dhaage")

tushar joshihuatong
natio44927huatong
Letras
Grabaciones
तेरे आने से लम्हे

ये बातें करते हैं

तेरे आने से लम्हे

ये खास गुज़रते हैं

आ हम दोनों मिलके

एक सफर कर ले

दिल के ये मुसाफिर दो

कब रोज़ ठहरते हैं

तेरे संग रुकने का

तेरे संग संग चलने का

मौका है जो मिला

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

ये दिल धड़कने

लगा है दुबारा

जैसे हुआ हो

फिरसे तुम्हारा

मिलके तुम्हे ये

यूँ चैन पाए

मौसम बहारों

का जैसे आए

तेरे संग रुकने का

तेरे संग संग चलने का

मौका है जो मिला

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

मेरा नाम तुमने

फिर हे पुकारा

लहरों ने जैसे

छुआ हो किनारा

मिलने मुझे तुम

ऐसे हो आए

जैसे दुआ कोई

रब मान जाये

तेरे संग रुकने का

तेरे संग संग चलने का

मौका है जो मिला

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

तेरा सुक्रिया

करूँ मेरे यारा

तेरा सुक्रिया

Más De tushar joshi

Ver todologo

Te Podría Gustar