menu-iconlogo
huatong
huatong
usha-khannakrishna-kallemohammed-rafi-jaiye-jaiye-huzoor-cover-image

Jaiye Jaiye Huzoor

Usha Khanna/Krishna Kalle/Mohammed Rafihuatong
myssfountainhuatong
Letras
Grabaciones
जाइए जाइए हुज़ूर आपको किसने रोका है

जाइए जाइए हुज़ूर आपको किसने रोका है

वो रही आपकी मंज़िल और ये मेरा रस्ता है

छोड़िए छोड़िए हुज़ूर हाथ मेरा क्यू थामा है

वो रही आपकी मंज़िल और ये मेरा रस्ता है

जाइए जाइए हुज़ूर

कीजिए प्यार की बाते देखिए साथ हसी है

कीजिए प्यार की बाते देखिए साथ हसी है

आपसे प्यार की बाते क्या कोई और नही है

आए मगरूर सारा ये गुरूर

आए मगरूर सारा ये गुरूर चार घड़ी का है

जाइए जाइए हुज़ूर आपको किसने रोका है

वो रही आपकी मंज़िल और ये मेरा रस्ता है

छोड़िए छोड़िए हुज़ूर

आ गयी आज कयामत लग गयी साथ मुसीबत

आ गयी आज कयामत लग गयी साथ मुसीबत

कर गये आप शिकायत है यही चीज़ मोहब्बत

मान नही मान मैं तेरा मेहमान

मान नही मान मैं तेरा मेहमान खूब तमाशा है

छोड़िए छोड़िए हुज़ूर हाथ मेरा क्यू थामा है

वो रही आपकी मंज़िल और ये मेरा रस्ता है

जाइए जाइए हुज़ूर

हो गया प्यार का वादा पड़ गयी प्यार की बंदिश

हो गया प्यार का वादा पड़ गयी प्यार की बंदिश

कौनसे प्यार का वादा कौनसे प्यार की बंदिश

ऐसे अनजान होने से कही

ऐसे अनजान होने से कही प्यार भी छुपता है

जाइए जाइए हुज़ूर आपको किसने रोका है

वो रही आपकी मंज़िल और ये मेरा रस्ता है

छोड़िए छोड़िए हुज़ूर हाथ मेरा क्यू थामा है

वो रही आपकी मंज़िल और ये मेरा रस्ता है

जाइए जाइए हुज़ूर

Más De Usha Khanna/Krishna Kalle/Mohammed Rafi

Ver todologo

Te Podría Gustar