menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Zindagi Ke Safar Mein

VDJ Flyhuatong
pmacdonald74huatong
Letras
Grabaciones
ज़िन्दगी के सफ़र में

गुज़र जाते हैं जो मकाम

वो फिर नहीं आते

वो फिर नहीं आते

ज़िन्दगी के सफ़र में

गुज़र जाते हैं जो मकाम

वो फिर नहीं आते

वो फिर नहीं आते

आँख धोखा है, क्या भरोसा है

आँख धोखा है, क्या भरोसा है सुनो

दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है

अपने दिल में इसे घर बनाने न दो

कल तड़पना पड़े याद में जिनकी

रोक लो रूठ कर उनको जाने न दो

बाद में प्यार के

चाहे भेजो हजारों सलाम

वो फिर नहीं आते

वो फिर नहीं आते

सुबहो आती है, रात जाती है

सुबहो आती है, रात जाती है यूँ ही

वक़्त चलता ही रहता है रुकता नहीं

एक पल में ये आगे निकल जाता है

आदमी ठीक से देख पाता नहीं

और परदे पे मंज़र बदल जाता है

एक बार चले जाते हैं जो

दिन-रात, सुबहो-शाम

वो फिर नहीं आते

वो फिर नहीं आते

Más De VDJ Fly

Ver todologo

Te Podría Gustar