menu-iconlogo
logo

Aahista Aahista (From "Bachna Ae Haseeno")

logo
Letras
आहिस्ता आहिस्ता

मुझे यक़ीन हो गया

आहिस्ता आहिस्ता यह दिल कहीं खो गया

यूँ गिरा गिरा है चाँद या

तेरी है रौशनी

यूँ उड़ी उड़ी सी है ज़मीं

आहिस्ता

ओहों ओहों ओहों ओहों

हुआ यह पहली बार

ओहों ओहों ओहों ओहों

मुझे हो गया है प्यार

ओहों ओहों ओहों ओहों

हुआ यह पहली बार

ओहों ओहों ओहों ओहों

मुझे हो गया है प्यार

देख लूँ यह ख़्वाब मैं

कि रातों में तू आके यह कहेगा

कि तू जी रही है मेरी ज़िन्दगी

सोची क्या बात है

यह आँखों से तू धीरे से सुनेगा

क्यों न रोक लूँ मैं यह दिन यहीं

किसीसे भी न

कहेंगे हम न

यहीं पे खो जाएँगे

यूँ गिरा गिरा है चाँद या

तेरी है रौशनी

यूँ उड़ी उड़ी सी है ज़मीं

आहिस्ता

ओहों ओहों ओहों ओहों

हुआ यह पहली बार

ओहों ओहों ओहों ओहों

मुझे हो गया है प्यार

आहा ओ ओ हों हों

आहा ओ ओ हों हों

मुझसे इक पल मिला

ये लम्हे सारे सब से छुपा लो

तेरी जो कहानी सुना चला

और उस पल में ही

तुम आके मुझे अपना बना लो

मुझको मेरा हर इक कल मिला

फूलों का हम न

लेके बिछाऊँगा

ख़्वाबों में खो जाएँगे

यूँ गिरा गिरा है चाँद या

तेरी है रौशनी

यूँ उड़ी उड़ी सी है ज़मीं

आहिस्ता

ओहों ओहों ओहों ओहों

हुआ यह पहली बार

ओहों ओहों ओहों ओहों

मुझे हो गया है प्यार

आहिस्ता आहिस्ता

मुझे यक़ीन हो गया

आहिस्ता आहिस्ता यह दिल कहीं खो गया

Aahista Aahista (From "Bachna Ae Haseeno") de Vishal–Shekhar/Lucky Ali/Shreya Ghoshal/Anvita Dutt Guptan - Letras y Covers