कुछ पाकर खोना है
कुछ खोकर पाना है
जीवन का मतलब तो
आना और जाना है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ज़िन्दगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला
तूफ़ान तो आना है
आ कर चले जाना है
बादल है ये कुछ पल का
छा कर ढल जाना है
परछाईयाँ रह जाती
रह जाती निशानी है
ज़िंदगी और कुछ भी नहीं
तेरी मेरी कहानी है (तेरी मेरी कहानी है)
एक प्यार का नगमा है
मौजों की रवानी है
एक प्यार का नगमा है
हम्म्म हम्म्म्म