menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
किसी की याद में शामें गुज़ारने के लिए

कलेजा चाहिए ख़ुद को मारने के लिए

कि घाट मौत के हर दिन उतरना पड़ता है

ये इश्क़ दिल में, मेरी जाँ, उतारने के लिए

सुना है कि उनको शिकायत बहुत है

सुना है कि उनको शिकायत बहुत है

तो फिर उनको हमसे मोहब्बत बहुत है

सुना है कि वो तोड़ देते हैं दिल तो

हमें टूटने की भी आदत बहुत है

सुना है कि उनको शिकायत बहुत है

सुना है कि उनको शिकायत बहुत है

शिकायत, मोहब्बत, हाँ, राहत बहुत है

हमें उनकी यादों की दौलत बहुत है

सुना है, सुना, हाँ-हाँ, हमने सुना है

सुना, सुना, सुना है

सुना है कि वो भूल जाते हैं मिलकर

हमें उनकी यादों की दौलत बहुत है

सुना है कि उनको शिकायत बहुत है

सुना है, सुना है, शिकायत बहुत है

हाँ जी, हाँ जी, सुना है, मोहब्बत बहुत है

हाँ-हाँ-हाँ, उनकी नफ़रत से राहत बहुत है

हमें टूटने की भी आदत बहुत है

शिकायत, मोहब्बत, हाँ, राहत बहुत है

हमें उनकी यादों की दौलत बहुत है

सुना है, सुना, हाँ-हाँ, हमने सुना है

सुना, सुना, सुना है

सुना है कि उनको शिकायत बहुत है

Davantage de Aditi Paul/Archana/Kalpana/Sachin Gupta

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer

Shikayat - Lofi par Aditi Paul/Archana/Kalpana/Sachin Gupta - Paroles et Couvertures