menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dildaar

Ali Haiderhuatong
raquelss77huatong
Paroles
Enregistrements
दिलदारा ओ यारा

मॅन तुझपे मैं हारा

दिलदारा ओ यारा

मॅन तुझपे मैं हारा

मॉरी दिल बेतार बजे

रातों में बार बार

मॉरी दिल बेतार बजे

रातों में बार बार

कैसा तोरा प्यार करे

मेरे दिल पे ऐसे वार

के मुझको नींद ना आवे

मुझे तो याद सातवे

सातवे और रलावे हो

दिलदार दिलदार

मोरे दिल बेतार बजे

रातों में बार बार

कैसा तोरा प्यार करे

मेरे दिल पे ऐसे वार

के मुझको नींद ना आवे

मुझे तो याद सातवे

सातवे और रलावे हो

दिलदार दिलदार हे

कंगना छनके

है सारी रात हो

पायल कह डेयगी दिल का हाल

पलकों की चिलमन

में कहीं छुपी

वादों की डोरी है बँधी

कोई चाँद सा महताब सा

कोई चाँद सा महताब सा हो

दिलदार ओ दिलदार

सजना जीयून कैसे तुम्हारे बिन

जीवन अंगारों की तरहा

सपना जो देखें हम वो एक हो

आँखों ने धरकन से कहाँ

चाहत के रंगों सा

जीने की उमंगों सा हो

दिलदार दिलदार

ओ मेरे सरकार करो

ना मुझको बेक़रार

ओ मेरे सरकार करो

ना मुझको बेक़रार

टोरी आँखों का खुमार करे

मोरे दिल का बुरा हाल

गरज के सावन आवे

बरस के मीह बर्सावे

तोरा दिल क्यूँ पिघलावे हो

हो दिलदार ओ दिलदार

मॉरी दिल बेतार बजे

रातों में बार बार

कैसा तोरा प्यार करे

मेरे दिल पे ऐसे वार

के मुझको नींद ना आवे

मुझे तो याद सातवे

सातवे और रलावे हो दिलदार

दिलदार दिलदारा दिलदार

ओ यारा दिलदारा

मॅन तुझपे

दिलदार मैं हारा

Davantage de Ali Haider

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer