menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
अल्लाह मेरे, मौला मेरे

ਓ, ਰੱਬਾ

ये मोहब्बत भी एक इबादत है

और ये इबादत भी एक मोहब्बत है

ये भी दीवानगी है

वो भी दीवानगी है

ये भी दिल की लगी है

वो भी दिल की लगी है

मुझको क्या हो गया है!

सबको हैरानगी है

हो गया है मुझे प्यार

हो गया है मुझे प्यार

नहीं होना था

अरे, नहीं होना था

(अरे, नहीं होना था, नहीं होना था, नहीं होना था)

(अरे, नहीं होना था, अरे, नहीं होना था)

नहीं होना था, नहीं होना था, लेकिन हो गया

हो गया है मुझे प्यार

हो गया है मुझे प्यार

हो गया है मुझे प्यार

नहीं होना था

अरे, नहीं होना था

नहीं होना था, नहीं होना था, लेकिन हो गया

हो गया है मुझे प्यार

हो गया है मुझे प्यार

हो गया है मुझे प्यार

हो गया है मुझे प्यार

ज़माना दिलों को नहीं जानता है

ज़माने को ये दिल नहीं मानता है

नहीं और कोई फ़क़त इश्क़ है वो

जो आशिक़ की नज़रों को पहचानता है

जो आशिक़ की नज़रों को पहचानता है

अब वक़्त फ़ैसले का नज़दीक आ गया है

क्या फ़ैसला करूँ मैं? दिल ने तो ये कहा

(दिल, दिल) दिल ने तो ये कहा

(दिल, दिल) दिल ने तो ये कहा

जीने का है शौक, तो मरने को हो जा तैयार

हो गया है मुझे प्यार

हो गया है मुझे प्यार

नहीं होना था, नहीं होना था, लेकिन हो गया

हो गया है मुझे प्यार

हो गया है मुझे प्यार

वापस कर आई बाबुल को मैं शादी का जोड़ा

मैंने प्यार को पहन लिया, रे, प्यार को सर पे ओढ़ा

फेंक दी मैंने गली में झूठी रस्मों की अंगूठी

तोड़ दिए सब लाज के पहरे, मैं हर क़ैद से छूटी

पग-पग ठोकर खाऊँ, चलती जाऊँ अँखियाँ मीचे

आगे मेरे साजन का घर, दुनिया रह गई पीछे

आ, एक दुआ माँगू मैं

बिछड़ा यार मुझे मिल जाए

मेरे पीरों, मुर्शिद मेरा

प्यार मुझे मिल जाए

अपना लाल दुपट्टा मैंने दिल के खून से रंगा

अपना लाल दुपट्टा मैंने दिल के खून से रंगा

ये संगम हो जाए, सागर से मिल जाए गंगा

सागर से मिल जाए गंगा

सागर से मिल जाए गंगा

Davantage de Alka Yagnik/Hema Sardesai/SABRI BROTHERS/Udit Narayan

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer