menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
हे सुरमा लगा के

लटें उलझा के

हाथ जिया पर मल मल

तेरे छज्जे के निचे खड़े हैं

फँस गए जैसे दलदल

तेरे छज्जे के निचे ही खड़े हैं

फँस गए जैसे दलदल

गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो

गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो

हे नैनों का निशाना मुझपे लगा के

गोली चलाई ढाएँ ढाएँ

झूठा फ़साना मुझको सुना के

जाल बिछाया वाय वाय वाय वाय

झूठा फ़साना मुझको सुना के

जाल बिछाया वाय वाय

गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो

गुलाबो ज़रा इत्र गिरा दो

तौबा तौबा तू तो मीठा सा मुरब्बा

तौबा तौबा तू तो शहद का डब्बा

भेन की टक्की ओये

वाओ सो लकी ओये

सब की देंन है और तू बोले धब्बा

कॉकटेल मेनू में बस तेरा नाम इन दा बार

पोस्टर छप गए निकले इश्तेहार

अबकी बार ओये

तेरी सरकार ओये

चिपक चिपक लेट्स किस यू पूह इन दी कार

ओये ओये ओये ओये

चाल नवाबी हाल शराबी

धुत्त नशे में चूर चूर यूँ ही

होंठ लग जा गट से पी लूँ हाँ

ओए पटाखा कर धमाका

बेखबर यूँ घूम घूम रही

मेरे संग तू चल ज़रा सी हाँ

गुलाबो ज़रा गंध फैला दो

गुलाबो ज़रा गंध फैला दो

सुरमा लगा के

लटें उल्झा के

हाथ जिया पे मल मल

तेरे छज्जे के निचे की खड़े है

फँस गए जैसे दलदल

ओ तेरे छज्जे के निचे की खड़े हैं

फँस गए जैसे दलदल

गुलाबो ज़रा गंध फैला दो (ओये ओये)

गुलाबो ज़रा गंध फैला दो (ओये ओये)

ओये ओये ओये ओये

Davantage de Amit Trivedi/Anusha Mani/Vishal Dadlani

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer