menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ve Kamleya (Redux) (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani")

Amitabh Bhattacharya/Pritam Chakraborty/tushar joshi/Shreya Ghoshalhuatong
megagym1huatong
Paroles
Enregistrements
हो, दो जिस्म से

क़र्ज़ है ये रूहानी

है सज़ा या रिहाई

ये दिलों की प्रेम कहानी?

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਵੇ ਕਮਲੇਆ

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਵੇ ਕਮਲੇਆ

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

दो नैनों के पेचीदा सौ गलियारें

इनमें खोकर तू मिलता है कहाँ?

तुझको अंबर सें पिंजरे ज़्यादा प्यारे

"उड़ जा" कहनें से सुनता भी तू है कहाँ

ਗਲ ਸੁਣਲੈਆ, ਗਲ ਸੁਣਲੈਆ

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਵੇ ਕਮਲੇਆ

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

जा, करना है तो प्यार कर, ज़िद पूरी फिर एक बार कर

ਕਮਲੇਆ, ਵੇ ਕਮਲੇਆ

मनमर्ज़ी करके देख ले, बदले में सब कुछ हार कर

ਕਮਲੇਆ, ਵੇ ਕਮਲੇਆ

तुझपे ख़ुद से ज़्यादा यार की चलती है

इश्क़ है ये तेरा, या तेरी ग़लती है?

′ग़र सवाब है तो क्यूँ सज़ा मिलती है?

दिल्लगी इक तेरी आज, कल, परसों की

नींद ले जाती है लूट के बरसों की

मान ले कभी तो बात ख़ुद-ग़र्ज़ों की

हो, जिनपे चल के मंज़िल मिलनी आसाँ हो

वैसे रस्ते तू चुनता है कहाँ

कसती है कस ले, दुनिया फ़िक्रें ताने

उँगली पे आख़िर गिनता भी तू है कहाँ

मर्ज़ी तेरी (मर्ज़ी तेरी) ਜੀ ਭਰਲੇਯਾ (ਜੀ ਭਰਲੇਯਾ)

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ (ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ)

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਵੇ ਕਮਲੇਆ

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

एक तो ये प्यार भी तुझको हर बार ही

होता बे-वक़्त है, होता बे-वक़्त है

उसपे आता नहीं सुनना इनकार भी

कैसा कमबख़्त है, कैसा कमबख़्त है

तेरी बे-तकल्लुफ़ी पे हैरान हूँ मैं

जो तू कहता है, वो निभाने का हो इरादा अगर

ਤੇ ਯਾਰ ਦੀ (ਤੇ ਯਾਰ ਦੀ), ਬਾਂ ਫੜ ਲੇ ਆ (ਬਾਂ ਫੜ ਲੇ ਆ)

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ

ਵੇ ਕਮਲੇਆ (ਵੇ ਕਮਲੇਆ)

ਵੇ ਕਮਲੇਆ (ਵੇ ਕਮਲੇਆ)

ਵੇ ਕਮਲੇਆ, ਮੇਰੇ ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ (ਨਾਦਾਨ ਦਿਲ)

जा, करना है तो प्यार कर, ज़िद पूरी फिर एक बार कर

ਕਮਲੇਆ, ਵੇ ਕਮਲੇਆ

मनमर्ज़ी करके देख ले, बदले में सब कुछ हार कर

ਕਮਲੇਆ, ਵੇ ਕਮਲੇਆ

Davantage de Amitabh Bhattacharya/Pritam Chakraborty/tushar joshi/Shreya Ghoshal

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer

Ve Kamleya (Redux) (From "Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani") par Amitabh Bhattacharya/Pritam Chakraborty/tushar joshi/Shreya Ghoshal - Paroles et Couvertures