Original track converted and
निकल के उनसे दिल से हम
सरे महफ़िल में आ बैठे
हमारी मुश्किल ये है के
बड़ी मुश्किल में आ बैठे
जो मिलते रहते है
वो दिल में समा जाते है
जो मिलके नहीं मिलते
वो याद...बहुत याद आते है
ये प्यार था...
ये प्यार था या कुछ और था
ये प्यार था..ये प्यार था या कुछ और था
न तुझे पता न मुझे पता
ये प्यार था
ये प्यार था या कुछ और था
न तुझे पता न मुझे पता
ये निगाहों का ही क़ुसूर था
ये निगाहों का ही क़ुसूर था
न तेरी ख़ता न मेरी ख़ता
ये प्यार था या कुछ और था
ये प्यार था
Tried to give more lines to
the male singer in this track
न तो अपना तुझको बना सके
न तो अपना तुझको बना सके
न ही दूर तुझसे जा सके
कहीं कुछ न कुछ तो ज़ुरूर था
कहीं कुछ न कुछ तो ज़ुरूर था
न तुझे पता न मुझे पता
ये प्यार था या कुछ और था
ये प्यार था...
Music: La mikant Pyarelal
Singers: Sudha Malhotra Anwar
Lyricist: Santosh Anand ji
तेरे सुख की सेज सजी रहे
तेरे सुख की सेज सजी रहे
मेरी उम्र भी तुझे जा लगे
मैं दुआएं देने में देने में, धिssनsनs
मैं दुआएं देने में चूर था
न तुझे पता न मुझे पता
ये प्यार था या कुछ और था
ये प्यार था या कुछ और था
न तुझे पता न मुझे पता
ये निगाहो का ही कसूर था
ये निगाहो का ही कसूर था
न तेरी खता न मेरी खता
ये प्यार था या कुछ और था
.....
"TRACK IS MARKED"
होऽssssssss
सारी ख़ुशियाँ तुझपे वार के
सारी ख़ुशियाँ तुझपे वार के
चला मैं तो सब कुछ हार के
यही इश्क़ का दस्तूर था
न तुझे पता न मुझे पता
ये प्यार था या कुछ और था
What a fantastic voice SUDHA ji had..
Hope u enjoyed..