menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
ओ आजा आजा दिल के गाँव

राहें देखे कोई

जागेगी फिर क़िस्मत सोहने

जागेगी फिर क़िस्मत सोहने

थी अब तक जो सोयी

हुआ चारों ओर शहनाई शोर

तू मेरी ओरे चल निकला

चढ़ी प्रेम लोर, ओ दिल के चोर

कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

राँझणा हुआ मैं तेरा

कौन तेरे बिन मेरा

रौनकें तुम्ही से मेरी

कौन तेरे बिन मेरा

तेरा है चार चौफेरा

कौन तेरे बिन मेरा

ओ कौन तेरे बिन मेरा

हुआ चारों ओर शहनाई शोर

तू मेरी ओरे चल निकला

चढ़ी प्रेम लोर, ओ दिल के चोर

कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

है है

तन थिरके थिरके मन बहके बहके

तेरा कहके कहके खुदको

मेरे दिल की बात जाने कायनात

तेरे दिल की ख़बर बस मुझको

तन थिरके थिरके मन बहके बहके

तेरा कहके कहके खुदको

मेरे दिल की बात जाने कायनात

तेरे दिल की ख़बर बस मुझको

आना बातें प्यार की लाना

आना थोड़ा प्यार जताना

राँझना हुआ मैं तेरा

कौन तेरे बिन मेरा

हो कौन तेरे बिन मेरा

रंग बिखरा-बिखरा सब निखरा-निखरा

जायें जिधर-जिधर यह नैना

मुझे खुद पे नाज़, हुआ पागला आज

रहा अपने ही बस हूँ मैं ना

रंग बिखरा-बिखरा सब निखरा-निखरा

जायें जिधर-जिधर यह नैना

मुझे खुद पे नाज़, हुआ पागला आज

रहा अपने ही बस हूँ मैं ना

आना मुझे बस कर लेना

आना जा हस कर लेना

हुआ चारों ओरे शेहनाई शोर

तू मेरी ओरे चल निकला

चढ़ी प्रेम लोर, ओ दिल के चोर

कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

रांझणा हुआ मैं तेरा

कौन तेरे बिन मेरा

रौनाकें तुम्ही से मेरी

कौन तेरे बिन मेरा

तेरा है चार चौफेरा

कौन तेरे बिन मेरा

हुआ चारों ओरे शेहनाई शोर

तू मेरी ओरे चल निकला

चढ़ी प्रेम लोर, ओ दिल के चोर

कर मेरी भोर, अब मुख दिखला

Davantage de A.R. Rahman/Jaswinder Singh/Shiraz Uppal

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer

Raanjhanaa par A.R. Rahman/Jaswinder Singh/Shiraz Uppal - Paroles et Couvertures