menu-iconlogo
huatong
huatong
bhanwar-khatana-chhod-mohe-mat-jaiyo-cover-image

Chhod Mohe Mat Jaiyo

Bhanwar Khatanahuatong
damesvoetbal2huatong
Paroles
Enregistrements
आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई?

मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई

ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई?

आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई?

मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई

ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई?

आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

अब कैसे चैन आये बता ऐ निगाहें यार

अब दिल पे इख़्तियार हैं ना ख़ुदपे इख़्तियार

ना लब हिले ना सीने में हलचल कहीं हुई

दिल हार आये और ख़बर भी नहीं हुई

दिल हार आये और ख़बर भी नहीं हुई

चुपके से हमको अपना बना ले गया कोई

मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई

ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई?

आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

ये बेख़ुदी, ये मस्त निग़ाहों की तेरी छांव

रखते कहीं है पाँव तो पड़ते कहीं है पाँव

ये हाले-दिल हुआ है तेरी आशिक़ी के बाद

हमको तो अब हमारा पता भी नहीं है यार

हम दोनों अब हमारा पता भी नहीं है यार

साँसों में अपनी हमको छुपा ले गया कोई

मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई

ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई?

मेरी तो ज़िन्दगी चुरा ले गया कोई

ना जाने इक निगाह में क्या ले गया कोई?

आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

आया देखो ना आया दिल का लुटेरा बचना ज़रा

Davantage de Bhanwar Khatana

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer