menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mushkil Hai Apna Meil Priye

Brijesh Shandilyahuatong
metrowiedhuatong
Paroles
Enregistrements
हाँ मुश्किल है अपना मेल प्रिये

ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

मुश्किल है अपना मेल प्रिये

ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

एम ए फ़र्स्ट डिवीज़न तुम

मैं हुआ metric फेल प्रिये, फेल प्रिये

मुश्किल है अपना मेल प्रिये

ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

हम्म हुन्न

तुम अफ़सर की बेटी

मैं frustration का बेटा हूँ

तुम राबड़ी खीर मलाई हो

मैं तो सत्तू सप्रेटा हूँ

मैं तो सत्तू सप्रेटा हूँ

तुम ए. सी. घर में रहती हो

मैं पेड़ के नीचे लेटा हूँ

तुम नई मारुति लगती हो

मैं स्कूटेर लंबरेटा हूँ

हाँ स्कूटेर लंबरेटा हूँ

अरे इस कदर अगर हम छुप छुपाकर

आपस में प्रेम बढ़ाएँगे

तो एक रोज़ तेरे डैडी अमरीश पुरी बन जाएँगे

आ हम्म.

सब हड्डी पसली तोड़ प्रिये

भिजवा देंगे वो जेल प्रिये

मुश्किल है अपना मेल प्रिये

ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

ऐ हाँ

ऐ हाँ

ऐ हाँ

है है है है है है है है है है है है

ऐ है है ऐ है है है है है है

ऐ हाँ चल

अरे

तुम दीवाली का बोनस हो

मैं भूखो की हड़ताल

तुम इदरिस की बिरयानी हो

मैं कंकड़ वाली दाल

मैं कंकड़ वाली दाल

तुम तुम तुम हिरण चौकरी भरती हो

मैं हूँ कछुए की चाल

तुम चंदन वन की लकड़ी हो

मैं हूँ बबूल की छाल

मैं हूँ बबूल की छाल

मैं पके आम सा लटका हूँ

मत मारो मुझे गुलेल प्रिये

मुश्किल है अपना मेल प्रिये

ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

होए होए

मैं शनी-देव जैसा कुरूप

तुम कोमल कन्चन काया हो

मैं तन से मन से कोयला हूँ

तुम महा चंचला माया हो

तुम निर्मल पावन गंगा

मैं जलता हुआ पतंगा

तुम राज घाट का शांति मार्च

मैं हिंदू-मुस्लिम दंगा

तुम हो पूनम का ताजमहल

मैं काली गुफ़ा अजन्ता की

तुम हो वरदान विधता का

मैं ग़लती हूँ भगवांता की

तुम नई विदेशी मिक्सी हो

मैं पत्थर का सिलबट्टा

तुम ए के-सैंतालीस जैसी

मैं तो इक देसी कट्टा

हाँ देसी देसी कट्टा

तुम मुक्त शेरनी जंगल की

मैं चिड़ियाघर का भालू

अरे सुनो, अरे सुनो

अरे सुनो सुनो सुनो सुनो ना पिया

तुम हँसी माधुरी दीक्षित की

मैं पुलिसमैन की गाली

मैं ढाबे के ढाँचे जैसा

तुम पाँच सितारा होटल

मैं महुए का देसी ठर्रा

तुम Red Lable की बोतल

तुम Mtv का मधुर गीत

मैं Dd2 की झाडी हूँ

तू विश्व सुंदरी सी कमाल

मैं दिव्या छाप कबाड़ी हूँ

तुम सत्ता की महारानी हो

मैं विपक्ष की लचारी हूँ

तू कोहली का विराट शतक

मैं followon की पारी हूँ

अरे बाप रे

मुझको refree ही रहने दो

मत खेलो मुझसे खेल प्रिये

दस मंजिल से गिर जाऊँगा

मत आगे मुझे धकेल प्रिये

मुश्किल है अपना मेल प्रिये

ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

मुश्किल है अपना मेल प्रिये

ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

मुश्किल है अपना मेल प्रिये

ये प्यार नहीं है खेल प्रिये

प्रिये हा

Davantage de Brijesh Shandilya

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer