menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
पहले दुआओं मैं रहा करता था

पहले दुआओं मैं रहा करता था

दुनिया जहान की दुआ करता था

राब्ता रब ने जबसे तुझसे जोड़ दिया

दिल ने तो माँगना ही छोड़ दिया

दिल ने

दिल ने तो माँगना ही छोड़ दिया

पहले उम्मीदों में मिटा करता था

दिल के इशारों पे बिका करता था

राब्ता रब ने जबसे तुझसे जोड़ दिया

दिल ने तो माँगना ही छोड़ दिया

दिल ने

दिल ने तो माँगना ही छोड़ दिया

हाथों को मेरे दुआ मिल गई

अँधेरों को मेरे सुबह मिल गई

ज़मीन चाहिये ना फलक चाहिये

जाती है तुझ तक वो सड़क चाहिये

तू मिला तो सब ही छोड़ दिया

तुझ में रहके तुझको ओड़ लिया

दिल का रास्ता अब मैंने तुझसे जोड़ दिया

दिल ने तो माँगना ही छोड़ दिया

दिल ने

दिल ने तो माँगना ही छोड़ दिया

पहले दुआओं मैं रहा करता था

दुनिया जहान की दुआ करता था

राब्ता रब ने जबसे तुझसे जोड़ दिया

दिल ने तो माँगना ही

दिल ने तो माँगना ही

दिल ने तो माँगना ही छोड़ दिया

Davantage de Chirantan Bhatt/Jubin Nautiyal/Junaid Wasi

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer