menu-iconlogo
logo

Tum Itna Jo Muskura Rahe Ho

logo
Paroles
तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

आँखों में नमी हँसी लबों पर

आँखों में नमी हँसी लबों पर

क्या हाल है क्या दिखा रहे हो

क्या हाल है क्या दिखा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

बन जायेगे ज़हर पीते पीते

बन जायेगे ज़हर पीते पीते

ये अश्क जो पीटे जा रहे हो

ये अश्क जो पीटे जा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

जीन ज़ख्मों को वक़्त भर चला है

जीन ज़ख्मों को वक़्त भर चला है

तुम क्यों उन्हें छेड़े जा रहे हो

तुम क्यों उन्हें छेड़े जा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

रेखाओं का खेल है मुक़द्दर

रेखाओं का खेल है मुक़द्दर

रेखाओं से मात खा रहे हो

रेखाओं से मात खा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

क्या गम है जिसको छुपा रहे हो

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो

Tum Itna Jo Muskura Rahe Ho par Deepika Padukone - Paroles et Couvertures