menu-iconlogo
huatong
huatong
devang-s-fitoorguroor-cover-image

Fitoor/Guroor

Devang Shuatong
sabby7500huatong
Paroles
Enregistrements
मेरी इस चाहत से दूर मैं खोजता खुदी को दूर इन राहों में

खुदी को कोसते देख के आती हसी मुझे मेरी ही बातों पे

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

ये चाँद जब अत है सामने

तो लब भी तेरा ही नाम ले

तेरे हुसन का जादू तो जान ले

इन्ही बातों में फसते हैं चाँद के

कई रातें गवाई है जाग के

बातें तो करी है रात में

तेरी यादें अति हैं हर शाम में

तो जीते हैं उसी मुकाम में

आज ना जाने खड़े हैं किस मुकाम में

हम करीब नहीं पर हम साथ में

चढ़ा है तेरा फितूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

मेरी इस जात से मैं दूर खुश था

थोड़ी भी दूर ना रहा

खुदको कोस्टा देखे

अति है हसी मुझे मेरी ही बातों पे

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

मुझी में मेरा गरूर

चढ़ा है तेरा फितूर

मुझी में मेरा गरूर

Davantage de Devang S

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer