menu-iconlogo
logo

Adhoora

logo
Paroles
दिल में जो बात है मेरे

कह पाऊंगा कहां तुम्हे

सपनों में देखा था तुझे

रुबरु मेरे

रुबरु मेरे

दूरियां ये बेवजह

रूह में ना फास्ला

सुन सदाएं दे रहा

मेरा आसमां

तन्हा नहीं हो तुम

तन्हा नहीं हूं मैं

फिर क्यों ये दूरी है बता

तू ही तो मेरा है ना?

चल दिए तुम

रह गए हम

अब कोई बात नहीं

ये कहानी है अधूरी

अब इसकी रात नही

तेरे ही साथ रहना है

सितारों को देखना है

तू जो नहीं तो कौन है यहां

सूकूं नहीं यहां

अधूरा कारवां

मंज़िल भी तू ही

भरले तू बाहों में मुझे

सुनले जो दिल में है मेरे

तुझको मै देखता रहूं

रूबरू मेरे

भरले तू बाहों में मुझे

सुनले जो दिल में है मेरे

तुझको मै देखता रहूं

रूबरू मेरे

Adhoora par Gravero - Paroles et Couvertures