menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aasan Nahin Yahan

Hansika Pareekhuatong
mlmzghuatong
Paroles
Enregistrements
जिस्मों के पीछे भागे हो फिरते

उतरो कभी रूह में हो

होता क्या आशिक़, क्या आशिक़ी है

होगी ख़बर तब तुम्हे

वो.. ओ ओ ओ

आसान नहीं यहाँ आशिक़ हो जाना

पलकों पे काँटों को सजाना

आशिक़ को मिलती है ग़म की सौगातें

सबको ना मिलता ये ख़जाना

वो ओ ओ ओ

बातों से आगे, वादों से आगे

देखो ज़रा तुम कभी हो

ये तो है शोला, ये है चिंगारी

ये है जवां आग भी

वो ओ ओ ओ

आसान नहीं यहाँ आशिक़ हो जाना

पलकों पे काँटों को सजाना

आशिक़ को मिलती है ग़म की सौगातें

सबको ना मिलता ये ख़जाना

वो ओ ओ ओ

Davantage de Hansika Pareek

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer