menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

तुमसे कोई नहीं प्यारा (प्यारा, प्यारा, प्यारा)

तुमसे कोई नहीं प्यारा

लो कह दिया हमने, ओ, यारा

दीवाना कहो या कहो दीवानापन

ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

तुमसे कोई नहीं प्यारा

लो कह दिया हमने, ओ, यारा

दीवाना कहो या कहो दीवानापन

ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

क्या हाल-ए-दिल था तेरे मिलने से पहले

कितने तन्हा, कितने हम अकेले

क्या हाल-ए-दिल था तेरे मिलने से पहले

कितने तन्हा, कितने हम अकेले

तुमने मिल के वो दर्द जगाया

चैन में भी चैन ना आया

यारा, मैं भी दीवानी हो गई, तुझमें खो गई

तेरे बिन नहीं अपना गुज़ारा

लो कह दिया हमने, ओ, यारा

दीवाना कहो या कहो दीवानापन

ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

तेरी दीवानगी में ऐसा है आलम

हो चाहे जो भी, तुम्हें पाना है, जानम

तेरी दीवानगी में ऐसा है आलम

हो चाहे जो भी, तुम्हें पाना है, जानम

धड़कनों में अपनी छुपाके

ले जाएँगे तुम्हें तुमसे चुराके

सौदा, तुझ से इस दिल का कर लिया, साथिया

हमें तेरी मोहब्बत ने मारा

लो कह दिया हमने, ओ, यारा

दीवाना कहो या कहो दीवानापन

ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

तुमसे कोई नहीं प्यारा

लो कह दिया हमने, ओ, यारा

दीवाना कहो या कहो दीवानापन

ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन

(ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन)

(ओ, सजन, ओ, सजन, ले गया तू मेरा मन)

Davantage de Himesh Reshammiya/Kumar Sanu/Jayesh Gandhi

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer