menu-iconlogo
logo

Nostradamus (Red Bull 64 Bars)

logo
Paroles
You know what time it is, ah?

Nostradamus, मुझे सब पता पहले से

Ikka भारी दस साल से, नहले-दहले पे

बुद्धि बलशाली, clan बोले मुझे Donatello

Opps मुझसे डरे, जैसे देख ली हो Anabelle

Chilling in my condo, pluggin′ in my consoles

Scarface Al Pacino वाला, Maradona flow

Posh life चाहिए मुझे, everything Pronto

I'm getting all the love, all the pretty′s call me Osho

इनका rap so-so, (मेरा rap vibe है)

आज भुस्सी भरेगा, (Ikka Insta पे live है)

Best rapper alive, (मस्तिष्क precise है)

एक demon मेरे अंदर, (बस इंसान का disguise है)

सपनों को गाकर बेचा है

क़िस्मत का लेखा, बदली दोनों हाथों की रेखा है

Godzilla को कुत्तों से लड़ते कभी देखा है

ये ६४ bar नहीं, Fire Off Vendetta है (brrah)

We gonna show the whole premises

काले drip में gang लगे ISIS

हाथ में है अस्ला, कोई माँगे नहीं ID

निशाचर करे night-shift, ख़ून लगे Nike

I'm gettin' success, they don′t like this

Circle tight, जैसे Stan की है tight jeans

लिखने बैठा, pen से निकले Ζeus की lightning

Karan Kanchan killing it, जैसे keys पे my team

जोटा जला दूँ मैं लौंडों में, gang भरी auto में

१६ से है पेशी मेरी कोर्टो में

Film खैंचे अब भी रोडों पे

लौंडे सारे पागल, हम अव्वल नहीं खड़े होते भोंडों में

Ash गिरी लेबलों के सोफ़ों पे

क्या सोए कभी तुम बिस्तर बना नोटों पे?

तुम गहरे घाव देख रो दोगे

ये है जमुना पार, यहाँ पानी डालो काँटें उगते पौधों में

Bata से Balenciaga, रखे हैं क़दम

काला सोना करा roll, लौंडे paper करे कम, हाँ

Jagat Puri slums, फूँके बीड़ी में blunt

जब हूँ मैं गुंडा Shakaal, लोंडे hip-hop करे trump (pop-pop)

लोंडे कलेश करके कल्टी

महौल बना moshpit, सब मेरी ग़लती

हार हमने माल के साथ में रख के मल दी

हेटरों को गुम, छोटे, पी लो दूध-हल्दी

करो जल्दी सारे काम ख़तम, Ikka आया

छोड़ आया Tihar, ख़ुल्ला bars सारे साथ लाया

बाद में हम ही, अभी भी, पहले भी थे

पर इनकी बारी ख़तम, फ़िर ना कभी इनका बाद आया

मज़ा आया मुझे, message जब Nas का आया

भाई तेरा ख़ुश, दो दिन तक नहीं खाना खाया

I के बाद ना कोई फ़ालतू कुछ बोल पाया

पालतू कुत्ते भौंके, पर न किसी का भी ख़ौफ़ खाया

सब dope रखूँ, नाम मेरा Dopeman

दस लाख का verse लिखे, दस वाला ball pen

Music में नशा, जैसे Ikka Legal Morphine

L mind मेरा, मुझे बोलो Brown Hopsin

इक्का Ghalib है, जो आगे निकला क़ाबिल है

जो खोता, करता हासिल है, एक ख़ुदा ही जो आदिल है

मेहनत-कशों का वालिद है, वो ज्ञानी, क्यूँकि तालिब है

ख़ुद के सपनों का तू हाफ़िज़, नींदों में क्यूँ शामिल है?

क्यूँ पा के भी ना-शुक्रा तू? क्या Karma बिन इंसान तू?

बिना दीन क्या ईमान? शीशे मे ख़ुद को पहचान तू

ज़िंदगी नयी, पलकें जो टूटी, wish माँग लूँ

जीने के लिए ख़्वाहिशों को मैं ख़्वाहिशों के ही प्राण दूँ

Nishu को मैं जान दूँ, अपने नाम को पहचान दूँ

आसमान जैसा बड़ा लगे, मैं जब भी अपना नाम लूँ

तूफ़ान तेरा नाम, पर तू बैठा इतना शांत क्यूँ?

एक leap of faith, पर उससे पहले आँखें बाँध लूँ

ख़तम