menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
वादा किया था तुमने मुझे, आओगे सावन में मिलने

एक-दूसरे के हो जाएँगे, लगने लगा है ये दिल में

मत पूछो हाल दिल का तुम मुझसे, ओ, सनम

सीने में अब साँसें पड़ने लगी मुझको कम

छाया जो बादल, तेरी याद आएगी

तुम जो आए, यारा, तो बरसात आ गई

तेरे-मेरे मिलने की रात आ गई

तुम जो आए, यारा, तो, ओ-ओ

तुम जो आए, यारा, तो बरसात आ गई, बरसात आ गई

बरसात आ गई, बरसात आ गई

तू बन जाए हवाएँ तो मैं ख़ुशबू सा बिखर जाऊँ

तू बारिश बनके आए जो, मैं बादल सा बरस जाऊँ

भले जितनी उदासी हो, तुझे देखूँ तो हँस जाऊँ

तेरे ख़ातिर ज़माना क्या, ख़ुदा तक से भी लड़ जाऊँ

मैं चलूँगा बिन तुम्हारे एक भी ना अब क़दम

साथ तेरे जी रहा हूँ हर पल में १०० जनम

छाया जो बादल, तेरी याद आएगी

तुम जो आए, यारा, तो बरसात आ गई

तेरे-मेरे मिलने की रात आ गई

तुम जो आए, यारा, तो, ओ-ओ

तुम जो आए, यारा, तो बरसात आ गई, बरसात आ गई

बरसात आ गई, बरसात आ गई

तुम जो आए, यारा

तो बरसात आ गई, बरसात आ गई

Davantage de Javed-Mohsin/Shreya Ghoshal/Stebin Ben

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer