menu-iconlogo
huatong
huatong
jawed-malik-wo-dekhne-mein-cover-image

Wo Dekhne Mein

Jawed malikhuatong
✬Jαωєdмαℓιк✬™💥🆁🆂🅶💥huatong
Paroles
Enregistrements
वो देखने में कितनी सीधी सादी लगती

है बोलती कि वो तो कुछ नहीं समझती

अंदर से कितनी तेज़ है

कभी अजीब सी कभी हसीन लगती

कभी किसी किताब का ही सीन लगती

फिलोसॉफी का क्रेज़ है

हो कहती है ये एक फेज़ है

वो देखने में...

ये कहाँ मैं आ गया, बोलो कैसे ये दयार है

दिल किसी का हो गया ना इसपे इख़्तियार है

करूँ तो क्या करूँ, कहूँ तो क्या कहूँ

ये गाना भी तो उसको पास लाने का बहाना है

वो चुपके-चुपके मेरे दिल के राज़ खोलती

अटक के तकिये में मेरे ख़्वाब भी टटोलती

पोसेज़िवनेस का केस है

जाने जाँ जानेमन तो हर गाने में आता है

परवाना रोमियो हर लड़का ही बन जाता है

लिखूँ तो क्या लिखूँ, बनूँ तो क्या बनूँ

ये फिल्मों में लड़का ही क्यूँ लड़की को फँसाता है

मैं चाहूँ भी तो मैं अजीब कर जाता हूँ

वो आए सामने तो मैं सुधर जाता हूँ

लड़की इक फुल ऑन चेज़ है...

Davantage de Jawed malik

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer