किधर हैं तू ए मेरी तमन्ना
किधर हैं तू ए मेरी तमन्ना
चिराग दिल का मेरे जला जा
मेरे अधेरे की रोशनी बन
मेरे अधेरे की रोशनी बन
इस उजड़ी मंदिर में मेरी आजा
मेरे गुलिस्ताँ के लाला ओ गुल
गए है मुद्दते गुलफतना
ओ मेरे गुलशन में मेरी देवी
ओ मेरे गुलशन में मेरी देवी
फिर आके एक बार मुस्कुरा जा
हवा रुकी हैं इस तलाक़ देख
बुझे हैं शोले इन्हे लपक देख
खिज़ा के देखेनिया छिड़क दे
एक आग सी हर तरफ लगा जा
किधर हैं तू ए मेरी तमन्ना