menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Bhala Kisi Ka Kar Na Sako

Kumar Vishuhuatong
steve.marczihuatong
Paroles
Enregistrements
भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना।

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना॥

भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना।

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना॥

भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना।

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना॥

बन ना सको भगवान अगर तुम,

कम से कम इंसान बनो।

नहीं कभी शैतान बनो,

नहीं कभी हैवान बनो॥

बन ना सको भगवान अगर तुम,

कम से कम इंसान बनो।

नहीं कभी शैतान बनो,

नहीं कभी हैवान बनो॥

सदाचार अपना न सको तो,

पापों में पग मत धरना।

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना

भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना।

सत्य वचन ना बोल सको तो,

झूठ कभी भी मत बोलो।

मौन रहो तो ही अच्छा,

कम से कम विष तो मत घोलो॥

सत्य वचन ना बोल सको तो,

झूठ कभी भी मत बोलो।

मौन रहो तो ही अच्छा,

कम से कम विष तो मत घोलो॥

बोलो यदि पहले तुम तोलो,

फिर मुंह को खोला करना।

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना॥

भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना।

घर ना किसी का बसा सको तो,

झोपड़िया ना जला देना।

मरहम पट्टी कर ना सको तो,

खार नमक ना लगा देना॥

घर ना किसी का बसा सको तो,

झोपड़िया ना जला देना।

मरहम पट्टी कर ना सको तो,

खार नमक ना लगा देना॥

दीपक बन कर जल ना सको तो,

अंधियारा भी मत करना।

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना॥

भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना।

भला किसी का कर ना सको तो,

बुरा किसी का मत करना।

पुष्प नहीं बन सकते तो तुम,

कांटे बन कर मत रहना॥

Davantage de Kumar Vishu

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer