menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jai Ho Tumhari Bajrang Bali

lakhbir singh lakkhahuatong
msmartincorrinehuatong
Paroles
Enregistrements
जय हो जय हो तुम्हारी

जी बजरंगबली

जय हो जय हो तुम्हारी

जी बजरंगबली

ले के शिव रूप आना

गज़ब हो गया।

जय हो जय हो तुम्हारी

जी बजरंगबली

ले के शिव रूप आना

गज़ब हो गया।

त्रेता युग में थे, तुम आये द्वापर में भी

त्रेता युग में थे, तुम आये द्वापर में भी

तेरा कलयुग में आना

गज़ब हो गया॥

त्रेता युग में थे, तुम आये द्वापर में भी

तेरा कलयुग में आना

गज़ब हो गया

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली

बचपन की कहानी निराली बड़ी

बचपन की कहानी निराली बड़ी

जब लगी भूख बजरंग मचलने लगे।

जब लगी भूख बजरंग मचलने लगे।

फल समझ कर उड़े आप आकाश में

फल समझ कर उड़े आप आकाश में

तेरा सूरज को खाना गज़ब हो गया॥

फल समझ कर उड़े आप आकाश में

तेरा सूरज को खाना गज़ब हो गया॥

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली

कूदे लंका में...हाँ कूदे लंका में..

कूदे लंका में जब मच गयी खलबली

कूदे लंका में जब मच गयी खलबली

मारे चुन चुन के असुरों को बजरंगबली।

मारे चुन चुन के असुरों को बजरंगबली।

मार डाले अक्षय को पटक कर वही

मार डाले अक्षय को पटक कर वही

तेरा लंका जलाना गज़ब हो गया॥

मार डाले अक्षय को पटक कर वही

तेरा लंका जलाना गज़ब हो गया॥

जय हो जय हो तुम्हारी जी बजरंगबली

आके शक्ति लगी जो लखन लाल को

आके शक्ति लगी जो लखन लाल को

राम जी देख रोये लखन लाल को।

राम जी देख रोये लखन लाल को।

लेके संजीबनी बूटी पवन वेग से

लेके संजीबनी बूटी पवन वेग से

पूरा पर्वत उठाना गज़ब हो गया॥

लेके संजीबनी बूटी पवन वेग से

पूरा पर्वत उठाना गज़ब हो गया॥

जय हो जय हो तुम्हारी जी

बजरंबली

ले के शिव रुप आना

गज़ब हो गया

जय हो जय हो तुम्हारी

जी बजरंगबली

जय हो जय हो तुम्हारी

ओ बजरंगबली

जय हो जय हो......

Davantage de lakhbir singh lakkha

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer