menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tum Mujhe Yun Bhula Na Paoge

Lata Mangeshkar/Shankar-Jaikishanhuatong
mrsjeaniecooperhuatong
Paroles
Enregistrements
तुम मुझे यूँ

भुला ना पाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे

जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे

संग संग तुम भी गुनगुनाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ

बीती बातों का कुछ ख्याल करो

कुछ तो बोलो, कुछ हमसे बात करो

बीती बातों का कुछ ख्याल करो

कुछ तो बोलो, कुछ हमसे बात करो

राज़ ए दिल मैं, तुम्हें बता दूंगी

मैं तुम्हारी हूँ मान जाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ

मेरी खामोशियों को समझो तुम

ज़िन्दगी याद में गुज़ारी है

मेरी खामोशियों को समझो तुम

ज़िन्दगी याद में गुज़ारी है

मैं मिटी हूँ तुम्हारी चाहत में

और कितना मुझे मिटाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ

दिल ही दिल में तुम्हीं से प्यार किया

अपने जीवन को भी निसार किया

दिल ही दिल में तुम्हीं से प्यार किया

अपने जीवन को भी निसार किया

कौन तड़पा तुम्हारी राहों में

जब ये सोचोगे जान जाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे

जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे

संग संग तुम भी गुनगुनाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ भुला ना पाओगे

हाँ तुम मुझे यूँ

Davantage de Lata Mangeshkar/Shankar-Jaikishan

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer