menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

He Mahaveer By Biswajit

Lovenish Khatrihuatong
🚩𝐁𝐀𝐣ⒶℝⒶ𝕟Ꮆ𝐄𝐄🚩huatong
Paroles
Enregistrements
Singer - Lovenish Khatri

Music - LK Musical Studio

हे महावीर 3.0 लिरिक्स

तू ही मुझको जग में लाया

पर मैं इस दुनिया को ना भाया

तू ही मुझको जग में लाया

पर मैं इस दुनिया को ना भाया

माया के संसार में फसकर

माया के संसार में फसकर

भुला दिया तुमको हनुमान

भुला दिया तुमको हनुमान

मंगल मूर्ति राम दुलारे

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण

संकट मोचन नाम तुम्हारा

मैंने भी तुमको है पुकारा

संकट मोचन नाम तुम्हारा

मैंने भी तुमको है पुकारा

दोनों हाथ फैलाए खड़ा हूँ

दोनों हाथ फैलाए खड़ा हूँ

कर दो मेरा भी उद्धार

कर दो मेरा भी उद्धार

मंगल मूर्ति राम दुलारे

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण

पञ्चमुखी हनुमान तुम्ही हो

तीनों लोको की शान तुम्ही हो

पञ्चमुखी हनुमान तुम्ही हो

तीनों लोको की शान तुम्ही हो

भूत पिशाच निकट नहीं आवें

महावीर जब नाम सुनावे

मेरी भी विनय सुनो हनुमान

मेरी भी विनय सुनो हनुमान

मंगल मूर्ति राम दुलारे

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण

मुझको है बस तेरा सहारा

सालासर में तेरा द्वारा

मुझको है बस तेरा सहारा

सालासर में तेरा द्वारा

मेंहदीपुर में भूत भगाते

मेंहदीपुर में भूत भगाते

बनते सभी के बिगड़े काम

मेंहदीपुर में भूत भगाते

मंगल मूर्ति राम दुलारे

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण

जीने की उम्मीदें हारा

चरणों में आया दास तिहारा

जीने की उम्मीदें हारा

चरणों में आया दास तिहारा

दुनिया ने मजबूर किया है

दुनिया ने मजबूर किया है

तेरा नाम बचावे प्राण

तेरा नाम बचावे प्राण

मंगल मूर्ति राम दुलारे

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण

तीनों लोक तेरा उजियारा

दुखियों का तूने काज संवारा

तीनों लोक तेरा उजियारा

दुखियों का तूने काज संवारा

हे जग वंदन केसरी नंदन

हे जग वंदन केसरी नंदन

कष्ट हरो हे कृपा निधान

कष्ट हरो हे कृपा निधान

मंगल मूर्ति राम दुलारे

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण

शिव शंकर के तुम अवतारी

सुन लो विनती अरज हमारी

शिव शंकर के तुम अवतारी

सुन लो विनती अरज हमारी

राम भक्त मोहे शरण में लीजे

राम भक्त मोहे शरण में लीजे

चरणों में रखलो हनुमान

चरणों में रखलो हनुमान

मंगल मूर्ति राम दुलारे

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा

नासे रोग हरे सब पीरा

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा

नासे रोग हरे सब पीरा

राम लखन सीता मन बसिया

राम लखन सीता मन बसिया

शरण पड़े का कीजे ध्यान

शरण पड़े का कीजे ध्यान

मंगल मूर्ति राम दुलारे

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण

सीता राम के तुम हो दुलारे

तुमने लखन के प्राण उबारे

सीता राम के तुम हो दुलारे

तुमने लखन के प्राण उबारे

मैं भी तेरे द्वार खड़ा हूँ

मैं भी तेरे द्वार खड़ा हूँ

भव सागर से करदो पार

भव सागर से करदो पार

मंगल मूर्ति राम दुलारे

आन पड़ा अब तेरे द्वारे

हे बजरंगबली हनुमान

हे महावीर करो कल्याण

हे महावीर करो कल्याण

करो कल्याण...

करो कल्याण....

Davantage de Lovenish Khatri

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer