menu-iconlogo
logo

Jhumka Gira Re

logo
Paroles
झुमका गिरा रे.....

हाये.....

झुमका गिरा रे

बरेली के बाज़ार में

झुमका गिरा रे

बरेली के बाज़ार में

झुमका

गिरा झुमका

गिरा झुमका

गिरा हाये हाये हाये

झुमका गिरा रे

बरेली के बाज़ार में

झुमका गिरा रे

संइयाँ आये नैन झुकाये

घर में चोरी चोरी

संइयाँ आये नैन झुकाये

घर में चोरी चोरी

बोले झुमका मैं पहना दूं

आजा बाँकी छोरी

मैं बोली, ना ना ना बाबा

ना कर जोरा जोरी

लाख छुड़ाया संइयाँ ने

कलइयाँ नाहीं छोड़ी

हाये कलइयाँ नाहीं छोड़ी

फिर क्या हुआ

फिर झुमका गिरा रे

हम दोनों की तकरार में

झुमका गिरा रे

बरेली के बाज़ार में

झुमका गिरा रे

बरेली के बाज़ार में

झुमका गिरा रे

बगिया में बलमा ने मेरी

लट उलझी सुलझाई

बगिया में बलमा ने मेरी

लट उलझी सुलझाई

थाम के आँचल बोले गोरी

तू मेरे मन भाई

आँख झुका के कुछ ना बोली

धीरे से मुसकाई

संइयाँ ने जब छेड़ा मुझको

हो गई हाथापायी

हाये हो गई हाथापायी

अरे फिर क्या हुआ

ह ह ह ह

फिर झुमका गिरा रे

मैं क्या बोलूँ बेकार में

झुमका गिरा रे

बरेली के बाज़ार में

झुमका गिरा रे

बरेली के बाज़ार में

झुमका