menu-iconlogo
logo

Hey Dukh Bhanjan

logo
Paroles
हे दुःख भन्जन मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

लक्ष्मण जी के प्राण बचाए

लाये संजीवन बूटी

पीड़ा सबकी हर लेते हो

जिसकी किस्मत रूठी

बड़ी दूर से चल कर बाबा मै भी आया हु

खाली जेब में कुछ उम्मीद भर के लाया हु

मुझको जगह दे दो चरणों में अपने

खड़ा हु मै तेरे द्वार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

ओ पवन पुत्र बलवानी

लंका को जाए जलाया

आन काज के अवतारी

सीता का पता लगाया

हर रोज सवेरे तेरी ज्योत जलाता हु

मावि से तेरे भजन लिखाके रोज़ मै गाता हु

सर पे मेरे रख दो हाथ तुम्हारा

करदो बेडा पार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

Hey Dukh Bhanjan par Mavi Dadriwala/Vipin Foji - Paroles et Couvertures