
Pal Pal Dil Ke Paas
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
हर शाम आँखों पर
तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की
बारात ले आए
मैं सांस लेता हूँ
तेरी खुशबू आती है
एक महका-महका सा
पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी
तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
कल तुझको देखा था
मैने अपने आंगन में
जैसे कह रही थी तुम
मुझे बाँध लो बन्धन में
ये कैसा रिश्ता है
ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी
क्यूँ लगते अपने हैं
मैं सोच मैं रहता हूँ
डर-डर के कहता हूँ
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास
ये कहती हो
पल पल दिल के पास
तुम रहती हो
Pal Pal Dil Ke Paas par Mohammad Irfan/Kalyanji Anandji - Paroles et Couvertures