menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
तु क्या भोले को चढ़ाएगा भोला सबको देता है

तु क्या भोले को चढ़ाएगा भोला सबको देता है

तु क्या भोले को चढ़ाएगा भोला सबको देता है

भोला सबको देता है

भोला सबको देता है मेरा बाबा सबको देता है

कब तुझे समझ ये आएगा भोला सबको देता है

तु क्या भोले को चढ़ाएगा भोला सबको देता है

तु क्या भोले को चढ़ाएगा भोला सबको देता है

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय

बड़ा भले हो जाए कितना शिव के आगे छोटा

पुष्प चढ़ाएगा पिंडी पे या जल का एक लोटा

हो ओ बड़ा भले हो जाए कितना शिव के आगे छोटा

पुष्प चढ़ाएगा पिंडी पे या जल का एक लोटा

भोला है मस्त मलंगा बहा दे जटा से गंगा

उसको तुम क्या जल चढ़ाएं रे

गंगा तु कहां से लाएगा

गंगा तु कहां से लाएगा भोला सबको देता है

तु क्या भोले को चढ़ाएगा भोला सबको देता है

कब तुझे समझ ये आएगा भोला सबको देता है

जो देने वाला है उसको तु क्या देगा रे बंदे (ॐ नमः शिवाय)

जो देने वाला है उसको तु क्या देगा रे बंदे (ॐ नमः शिवाय)

जो देने वाला है उसको तु क्या देगा रे बंदे (ॐ नमः शिवाय)

जो देने वाला है उसको तु क्या देगा रे बंदे ॐ नमः शिवाय

Davantage de Mohit Lalwani/Abhilipsa Panda/Bharat Kamal

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer

Bhola Sabko Deta Hai par Mohit Lalwani/Abhilipsa Panda/Bharat Kamal - Paroles et Couvertures