menu-iconlogo
logo

Suno Krishna Pyaare

logo
Paroles
सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी

सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी

तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे

कोई रूप लेकर अब चले आओ

कोई रूप लेकर अब चले आओ

नही तो निकाल जाएगी जान ये हमारी

सुनो कृष्ण प्यारे ये विनती हमारी

तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे

हमे भी सुनाओ वो धुन बांसुरी की

हमे भी लुभाओ जैसे गोपिया लूभी थी

हमे भी सुनाओ वो धुन बांसुरी की

हमे भी लुभाओ जैसे गोपिया लूभी थी

गईया चिरईया सब राह देखे

गईया चिरईया सब राह देखे

कलयुग में कितनी जरूरत तुम्हारी

सुनो कृष्ण प्यारे ये विनती हमारी

तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे

फिर से कहीं कोई यशोदा डांट लगाये

फिर से कहीं कोई लल्ला माखन चुराये

फिर से कहीं कोई यशोदा डांट लगाये

फिर से कहीं कोई लल्ला माखन चुराये

हमे तुम सिखा दो रिश्ते निभाना

हमे तुम सिखा दो रिश्ते निभाना

बदलेगी दुनिया को लीला तुम्हारी

सुनो कृष्ण प्यारे ये विनती हमारी

तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे

प्रेम में राधा और राधा की कृष्णा

दूर हुए दो प्रेमी, एक हुए नाम

हां हां

प्रेम में राधा और राधा की कृष्णा

दूर हुए दो प्रेमी, एक हुए नाम

फिर ये दुनिया कहती राधे कृष्णा

फिर ये दुनिया कहती राधे कृष्णा

सिखा दो ना हमको ऐसी पवित्रता तुम्हरी

सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी

तरसती है अँखियाँ दरस को तुम्हारे

कोई रूप लेकर अब चले आओ

कोई रूप लेकर अब चले आओ

नही तो निकाल जाएगी जान ये हमारी

Suno Krishna Pyaare par Mohit musik/Ravi/Swati mishra - Paroles et Couvertures