menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
चली जब जब हवा

मुझको असर हुआ

मांगू तुझे हर दुआ

तू ही मेरी हर सुबह

जाने ये कब हुआ

मुझको खबर कहा

हुआ मेरा दिल फ़िदा

तू ही मेरी हर सुबह

तू ही मेरी हर सुबह

तू ही मेरी हर सुबह

जब से मै खोया हु

मिलना मै चाहु कोई बहाने से

सूरज को बोलू मै

जल्दी से ढल जा शाम भी आने दे

रात को फिरता मै तनहा आवारा

देखो मैखाने में

पुछु मै खाली ये मेरा है कैसा

छोड़ दो जाने दे

तेरे इरादों से मेरे ही वादों से

पालू मै तुझको यु

किसी भी बहाने से

तेरी ही आँखों में

तेरी ही बातों में

खोया मै रहता हु पूछे क्या ज़माने से

तू ही मेरी हर सुबह

तू ही मेरी हर सुबह

Davantage de Nick/Karan Kanchan

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer