menu-iconlogo
logo

Baarish Ban Jaana (Short Ver.)

logo
Paroles
मेरी क़िस्मतों को मिले हाथ तेरे

फिर से लक़ीरें दिखने लगी

देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है

जैसे ये आँखें धड़कने लगी

रहूँ उम्र-भर मैं तेरी, तू मेरा

जब मैं बादल बन जाऊँ, तुम भी बारिश बन जाना

जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना

रिमझिम सावन की बूँदें, तू हर मौसम बरसाना

जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना

Baarish Ban Jaana (Short Ver.) par Payal Dev/Stebin Ben - Paroles et Couvertures