menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Sang (feat. Lisa Mishra)

Prateek Kuhad/lisa mishrahuatong
aguanilehuatong
Paroles
Enregistrements
हम बनी

बहती रातों से

है चली

कैसी राहों पे

तू है जान, तू ज़हर

तू कमी, माने ना मॅन

मई रहूं, ना रहूं

तू रहे, मेरे ही संग

मई भी था

तेरे ही संग

आसमान, गिर भी जाए तो

है जुनून, दिल भी चाहे तो

तू खुशी, तू है घाम

तेरे बिना, माने ना मॅन

मई रहूं, ना रहूं,

तू रहे, मेरे ही संग

म्भी थी

तेरे ही संग

बीतीं रातें

मान की बातें

क्यूँ नही

तू नही

मेरी सासों मे तेरी सासेन

कुंही, तू नही

तू नही

तू नही

तू नही

तू नही

तू नही

तू खुशी, तू है गम

तेरे बिना, माने ना मॅन

मई रहूं, ना रहूं,

तू रहे, मेरे ही संग

मैं भी था

तेरे ही संग

मई भी थी

तेरे ही संग

तेरे ही संग

तेरे ही संग

Davantage de Prateek Kuhad/lisa mishra

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer