menu-iconlogo
logo

Ruaan (From "Tiger 3")

logo
Paroles
हरजाई अखियाँ

अलसाई अखियाँ

अखियों से लूटे यार तू

हरजाई अखियाँ

अलसाई अखियाँ

अखियों से लूटे यार तू

बातों के धागे

मीठे से लागे

मिस्री सी टूटे यार तू

इश्क़ गहरा मेरा

तुझपे पहरा मेरा

राहों में है माना

धुआँ ही धुआँ

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

अब तेरे ना लिखना

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

अब तेरे ना लिखना

तेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

अब तेरे ना लिखना

हम्म हम्म हम्म हम्म

मैने पहले जो तुझसे कही ना

कह रहा है दिल वही ना

हक़ भी तुझपे शक़ भी तुझपे

मुझको तो सुध बुध रही ना

तू जो दिखे क्या है वही ना

दिल में उलझन है यही ना

तू वही है मैं वही हूँ

पर यह दुनिया वो रही ना

तू बदल देती है मौसम

ज़ख़्म तू है तू है मरहम

देख तुझपे ही दोबारा

यार मर जाऊ कहीं ना

आग सुलगे चाहतों की

राह में सब राहतों की

यारा है तेरे निशान ही निशान

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

रुआं रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

अब तेरे ना लिखना

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

अब तेरे ना लिखना

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

मेरा रुआं रुआं

अब तेरे ना लिखना, आ आ

हाथ तेरे नू छड़ दीता जे मैं

अखियाँ च हंजू भरने

हाथ तेरे नू छड़ दीता जे मैं

अखियाँ च हंजू भरने

हम्म हम्म हम्म हम्म

मेरा रुआं रुआं

अब तेरे ना लिखना, आ आ