menu-iconlogo
huatong
huatong
pritam-chakrabortydev-negisunidhi-chauhanaaman-trikha-butterfly-from-jab-harry-met-sejal-cover-image

Butterfly (From "Jab Harry Met Sejal")

Pritam Chakraborty/Dev Negi/Sunidhi Chauhan/Aaman Trikhahuatong
havsutsikthuatong
Paroles
Enregistrements
खीली जहाँ पे जहाँ पे गेंहू

रुका वहीँ पे वहीँ पे मैं हूँ

है मढ़ा मोटा हसता

सीधा साधा रस्ता

नि आजा

सुने दिलों की दिलों की धुन री

पीले गोटे किनारे की चुनरी

है ओढ़ बैठी फसलें

तू जो आये रसलें

नि आजा

ओय होय

सर आँखों पे है नखरे संभाले तेरे

अब कर देना खुद को हवाले तेरे, हेय

नि Butterfly बनके

तू ले अंगड़ाई तन के

नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

ओय होय. नि Butterfly बनके

तू ले अंगड़ाई तन के

नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

आजा ग़दर मचाएंगे हम

एक पेड़ लगायेंगे हम

नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

नि Butterfly बनके

तू ले अंगड़ाई तन के

नि आजा कुड़ी. (हेय.)

नि आजा रे

ओ. उस पल मैं खुद को लगती हूँ प्यारी

जिस पल मैं सोचु यारा मैं तो हूँ तुम्हारी

कर दूं कर दूं क्या जन हित में जारी

अब से है मेरी तेरे इश्का पे दावेदारी

ओ. ना मैं घबराती ना मैं शर्माती

तुझको ख्यालों में मैं लाके हूँ सताती

उफ्हो. मुझको क्यूँ सबकुछ बताती

सुन के ये बातें मेरी अक्ल हवा हो जाती

मैंने कर दी बेअक्ली तो कहना नहीं

मैंने रखा तुझे दिल में तू रहना वही पे

नि Butterfly बनके

तू ले अंगड़ाई तनके

नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

ओय होय. नि Butterfly बनके

तू ले अंगड़ाई तनके

नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

आजा ग़दर मचाएंगे हम

एक पेड़ लगायेंगे हम

नि आजा कुड़ी आजा खेतों में

नि Butterfly बनके

तू ले अंगड़ाई तनके

नि आजा कुड़ी आजा. खेतों में

मुझमें इश्क या इश्क में हूँ मैं

हुआ मुझे एहसास रे

खेल रहा हूँ साथ यार के

मैं ख्वाबों की ताश रे

मुझमें इश्क या इश्क में हूँ मैं

हुआ मुझे एहसास रे

खेल रहा हूँ साथ यार के

मैं ख्वाबों की ताश रे

तू ही उसको खोज रहा है

हाय. तू ही उसको खोज रहा है

ऐ दिल मेरे ये ना सोच

वो भी तुझको ढूढ़ रहा है

जिसकी तुझे तलाश रे

वो भी तुझको ढूढ़ रहा है

जिसकी तुझे तलाश रे

वो भी तुझको ढूढ़ रहा है

जिसकी तुझे तलाश रे

Davantage de Pritam Chakraborty/Dev Negi/Sunidhi Chauhan/Aaman Trikha

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer