menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chhaliya Tu Zindagi

Raghav kaushikhuatong
mlbradley47huatong
Paroles
Enregistrements
बहेती, बहेती जाए है

कहती, सुनती जाए है

रंगों से भारी दुनिया

फिर भी जिंदगी, तू कितना रूलाती है

कोई ख्वाबों के धुन में उड़े

किसी का ख्वाब बन के रह जाएगी

रात नम आज हो जाए तो

फिर से कल एक सुबह लाएगी

उउ उउउ उउउ उउउ

सहारा पहना, जो तूने

किस्मत के नाम ले जाएगी

पानियो की तरह के, बह रहे जो तुम

तुमको बुलबुला बनाके ले जाएगी

साथ तेरे ना कोई हो जब

हाथ थामे तेरा ले जाएगी

चलिया चलिया तू ज़िंदगी

कतरा कतरा तेरा सभी

तेरे हाथो में ही मेरे दिन और रात

चलिया चलिया तू ज़िंदगी

कतरा कतरा तेरा सभी

थोड़ी खामोशी, इस शोर में दे जाए

उउउ उउउउ उउउ

बहेते मेरे ख्वाब को

तू रुकने मत देना

आ जाए कोई गम तो

पलकों को ना झपकना

आ नींद का ख्वाब से सौदा करे

हाल-ए- दिल में कहु

और तू सुने

किसी की यादों में

हैं मेरी सारी जिंदगी

खोई वो, खोया मैं, खोई सी लगती जिंदगी

छलिया छलिया तू ज़िंदगी

कतरा कतरा तेरा सभी

तेरे हाथो में ही मेरे दिन और रात

चलिया चलिया तू ज़िंदगी

कटरा कटरा तेरा सभी

थोड़ी खामोशी, इस शोर में दे जाए

चलिया, उउउउ उउउउ

चलिया आआआआ आआआ

चलिया, उउउउ उउउउ

चलिया आआआआ आआआ

Davantage de Raghav kaushik

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer