menu-iconlogo
logo

Pyaar Ban Gaye

logo
avatar
Sachet-Paramparalogo
(ᴹ🚶ᴿ)₦ᥱᥱr🅐ჟ🌀🅾🆁logo
Chanter dans l’Appli
Paroles
मेरी ज़िन्दगी का

पहला हसीं तुम

ख्वाब बन गए हो

प्यार बन गए हो

जिसे याद रखना

मैं चाहूं वह

याद बन गए हो

प्यार बन गए हो

जिसे करता रहना

मैं चाहूं वह

बात बन गए हो

प्यार बन गए हो

मेरी ज़िन्दगी का

पहला हसीं तुम

ख्वाब बन गए हो

प्यार बन गए हो

हो हो..

जबसे हुई है हमें

तुमसे मोहब्बत

जाना हमने क्या

होती इबादत

जिसकी तमन्ना है

तुम हो वह मन्नत

जबसे मिले तुम

जागी है किस्मत हो हो..

ओ जबसे हुई है हमें

तुमसे मोहब्बत

जाना हमने क्या

होती इबादत

जिसकी तमन्ना है

तुम हो वह मन्नत

जबसे मिले तुम

जागी है किस्मत

जुदा जिससे एक पल

होना ना चाहो

साथ बन गए हो

प्यार बन गए हो

मेरी ज़िन्दगी का

पहला हसीं तुम

ख्वाब बन गए हो

प्यार बन गए हो

तुम्हें देखने से

मिले दिल को राहत

दे सुकून मुझे

तेरी कुर्बत

तू मेरी ख्वाहिश

तू मेरी हसरत

काफी मुझे है

बस तेरी चाहत

कहीं सर्द मौसम में

ऐसे मिले तुम

आंच बन गए हो

प्यार बन गए हो

मेरी ज़िन्दगी का

पहला हसीं तुम

ख्वाब बन गए हो

प्यार बन गए हो

जिसे याद रखना

मैं चाहूं वह

याद बन गए हो

प्यार बन गए हो

मेरी ....ज़िन्दगी ...का

पहला हसीं तुम..

ख्वाब बन गए हो...

प्यार बन गए हो....

प्यार बन गए हो.

प्यार बन गए हो

प्यार बन गए हो