
Pyaar Ban Gaye (Sachet-Paramapa)
Mमेरी ज़िन्दगी का
पहला हसीं तुम
ख्वाब बन गए हो
प्यार बन गए हो
जिसे याद रखना
मैं चाहूं वह
याद बन गए हो
प्यार बन गए हो
जिसे करता रहना
मैं चाहूं वह
बात बन गए हो
प्यार बन गए हो
मेरी ज़िन्दगी का
पहला हसीं तुम
ख्वाब बन गए हो
प्यार बन गए हो हो हो..
Fजबसे हुई है हमें
तुमसे मोहब्बत
जाना हमने क्या
होती इबादत
जिसकी तमन्ना है
तुम हो वह मन्नत
जबसे मिले तुम
जागी है किस्मत हो हो..
Mओ जबसे हुई है हमें
तुमसे मोहब्बत
जाना हमने क्या
होती इबादत
जिसकी तमन्ना है
तुम हो वह मन्नत
जबसे मिले तुम
जागी है किस्मत
जुदा जिससे एक पल
होना ना चाहो
साथ बन गए हो
प्यार बन गए हो
मेरी ज़िन्दगी का
पहला हसीं तुम
ख्वाब बन गए हो
प्यार बन गए हो
Fतुम्हें देखने से
मिले दिल को राहत
दे सुकून मुझे
तेरी कुर्बत
तू मेरी ख्वाहिश
तू मेरी हसरत
काफी मुझे है
बस तेरी चाहत
Mकहीं सर्द मौसम में
ऐसे मिले तुम
आंच बन गए हो
प्यार बन गए हो
मेरी ज़िन्दगी का
पहला हसीं तुम
ख्वाब बन गए हो
प्यार बन गए हो
जिसे याद रखना
मैं चाहूं वह
याद बन गए हो
प्यार बन गए हो
मेरी ज़िन्दगी का
पहला हसीं तुम
ख्वाब बन गए हो
प्यार बन गए हो
प्यार बन गए हो
प्यार बन गए हो
प्यार बन गए हो
Pyaar Ban Gaye (Sachet-Paramapa) par Sachet-Parampara - Paroles et Couvertures