menu-iconlogo
huatong
huatong
sahiba-chalo-sajna-jaha-tak-ghata-chale-cover-image

Chalo sajna jaha tak ghata chale

sahibahuatong
MohanDa_star31536834huatong
Paroles
Enregistrements
चलो सजना जहाँ तक घटा चले

लगाकर मुझे गले

चलो सजना जहाँ तक घटा चले

सुंदर सपनों की है मंज़िल कदम के नीचे

फ़ुर्सत किसको इतनी, देखे जो मुड़के पीछे

तुम चलो हम चलें, हम चलें तुम चलो

सावन की हवा चले

चलो सजना जहाँ...

धड़कन तुमरे दिलकी, उलझी हमारी लट में

तुमरे तन की छाया, काजल बनी पलक में

एक हैं दो बदन, दो बदन एक हैं

आँचल के तले-तले

चलो सजना जहाँ...

पत्थरीली राहों में तुम संग मैं झूम लूँगी

खाओगे जब ठोकर, होंठों से चूम लूँगी

प्यार का आज से, आज का प्यार से

हमसे सिलसिला चले

चलो सजना जहाँ...

Davantage de sahiba

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer