menu-iconlogo
huatong
huatong
Paroles
Enregistrements
मैं नहीं हूँ

तुम नहीं हो

यहाँ पे हम ही हम दें दिखाइ दें सुनाई

यहाँ पे हम ही हम

दिल ना जाने

क्या पकाए

ज़रा सी आँच पर

ज़ायको में

घुल रहे हैं

यहाँ पे हम ही हम

क़ायदो के दायरो से

निकल चलें कहीं

तय जहाँ पे

चाहतों के

हैं मायने नहीं

दिल ना जाने

क्या पकाए

ज़रा सी आँच पर

ज़ायको में घुल रहे हैं

यहाँ पे हम ही हम

यह जो है

वो है

ना ज़्यादा ना ही कम

इश्क़ की

मौजों पे

बहेंगे हम ही हम

हम

हम

हम

हम

हम हम

Davantage de Sameer Rahat/Shashaa Tirupati/Alok Ranjan Srivastava/Siddharth Pandit

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer