menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Aja Piya Tohe Pyar Doon

Saminahuatong
kylieis8huatong
Paroles
Enregistrements
आजा पिया तोहे प्यार दूँ गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ

किसलिए तू इतना उदास सुखे सुखे होंठ अंखियों में प्यास

किसलिए किसलिए

ओहो हो

आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ

किसलिए तू इतना उदास सुखे सुखे होंठ अंखियों में प्यास

किसलिए किसलिए

हो आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ

जल चूके हैं बदन कई पिया इसी रात में

थके हुए इन हाथों को दे दे मेरे हाथ में

हो सुख मेरा ले ले मैं दुःख तेरे ले लूँ

सुख मेरा ले ले मैं दुःख तेरे ले लूँ

मैं भी जिऊँ तू भी जिए

हो

आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ

होने दे रे जो ये जुल्मी हैं पथ तेरे गाँव के

पलकों से चुन डालूंगी मैं काँटे तेरे पाँव के

हो

लट बिखराए चुनरिया बिछाए

लट बिखराए चुनरिया बिछाए

बैठी हूँ मैं तेरे लिए

हो

आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ

किसलिए तू इतना उदास सुखे सुखे होंठ अंखियों में प्यास

किसलिए किसलिए

हो

आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ

अपनी तो जब अँखियों से बह चली धार सी

खिल पड़ी वही एक हँसी पिया तेरे प्यार की

हो

मैं जो नहीं हारी सजन ज़रा सोचो

मैं जो नहीं हारी सजन ज़रा सोचो

किसलिए किसलिए

हो

आजा पिया तोहे प्यार दूँ हो गोरी बैयाँ तोपे वार दूँ

किसलिए तू इतना उदास सुखे सुखे होंठ अंखियों में प्यास

किसलिए किसलिए

हो

आजा पिया

Davantage de Samina

Voir toutlogo

Vous Pourriez Aimer